इंदौर से जबलपुर और ग्वालियर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही चापड़ा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

Indore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ इंदौर-ग्वालियर (Indore-Gwalior) और इंदौर-जबलपुर (Indore-Jabalpur) उड़ानों का वर्चुअल मोड में भोपाल से उद्घाटन किया.

छपड़ा में जल्द बनेगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने वर्चुअल संबोधन में वर्तमान और संभावित एयर कनेक्टिविटी के बारे में बात की और कहा कि देवास जिले के ग्राम चापड़ा में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि देश के सेंटर में राज्य की लोकशन होने का फायदा ये है कि ​​देश के किसी भी कोने तक पहुंचा जा सकता है. राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि छपड़ा में हवाई अड्डे के लिए भूमि पहले ही निर्धारित कर ली गई है और कहा कि रीवा और उज्जैन हवाई पट्टियों की लंबाई बढ़ाई जाएगी.

राज्य के तीन प्रमुख शहरों को एक ही दिन हवाई सेवा से जोड़ा गया
वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह पहली बार है कि राज्य के तीन प्रमुख शहरों इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को एक ही दिन में हवाई सेवाओं से जोड़ा जा रहा है और राज्य में हवाई यातायात की आवाजाही बढ़ रही है. नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) और सांसद राकेश सिंह भी वर्चुअल मोड में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए.

हफ्ते में तीन दिन संचालिय की जाएगी विमान सेवा
वहीं देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधक समीर कुलकर्णी ने बताया कि जबलपुर-इंदौर-जबलपुर और इंदौर-ग्वालियर-इंदौर उड़ानें प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी, एयरलाइन ने इन मार्गों पर अपना एटीआर72 600 तैनात किया है.

जबलपुर और ग्वालियर की फ्लाइट्स का शेड्यूल और किराया

91-617 जबलपुर-इंदौर- फ्लाइट जबलपुर से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और 11.30 बजे शहर पहुंचेगी. किराया- इंट्रोडक्टरी ऑल, 3,808 रुपये इनक्लूसिव फेयर
91-617 इंदौर-ग्वालियर- फ्लाइट इंदौर शहर से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 13.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. किराया- इंट्रोडक्टरी ऑल, 3,638 रुपये इनक्लूसिव फेयर
91-618 ग्वालियर-इंदौर- फ्लाइट ग्वालियर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी और 15.30 बजे शहर पहुंचेगी. किराया- इंट्रोडक्टरी ऑल, 3,353 रुपये इनक्लूसिव फेयर
91-618 इंदौर-जबलपुर- फ्लाइट शहर से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और 17.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी. किराया- इंट्रोडक्टरी ऑल, 3,987 रुपये इनक्लूसिव फेयर

Comments

Popular posts from this blog

Krishna Janmashtami: भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनया जाता है। इसे कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) और गोकुलाष्टमी भी कहते हैं। 2024

स्टॉक सीमा हटने से काबुली चना 4000 तक उछला:इंदौर में सोने में 200,चांदी में 800 रुपए की तेजी, जानिए अन्य बाजार भाव

Indore Airport: इंदौर-दुबई फ्लाइट हुई बंद, एयर इंडिया एक्सप्रेस अब यहां से शुरू करेगी घरेलू उड़ान