इंदौर के होलकर स्‍टेडियम में चौकों-छक्‍कों के साथ रनों की वर्षा, टूट गया टीम इंडिया की जीत का सिलसिला


IND vs SA Match Live: इंदौर (Mpnewsindia प्रतिनिधि)। भारत दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच मंगलवार को होलकर स्टेडियम में हार गया। मैच को लेकर दर्शकों का उत्‍साह चरम पर रहा। मैच आरंभ होने से काफी पहले ही क्रिकेट प्रेमी स्‍टेडियम पहुंचने लग गए थे। भारत के निराशाजनक प्रदर्शन ने दर्शकों को कुछ हद तक निराश किया। टीम इंडिया की पराजय के साथ होलकर स्‍टेडियम में जीत का सिलसिला भी टूट गया,मगर दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट की दावत मिली।2017 के बाद यह पहला मौक़ा है जब भारत घरेलू धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हारा है।

मैच के दौरान उत्‍साही दर्शकों ने मैच में मोबाइल टार्च की रोशनी जलाई। केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मैच देखने पहुंचे। संसद सदस्‍य शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, मंत्री तुलसी सिलावट के साथ उन्‍होंने मैच का आनंद लिया।



अफ्रीकी बल्‍लेबाजों के करारे प्रहार पर खूब तालियां बजी। अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट पर 227 रन बनाए। दर्शकों को उम्‍मीद के अनुसार रनों की बरसात इस पारी में देखने को मिली।16 छक्‍कों और 15 चौकों से सजी पारी ने दर्शकों को रोमांचित किया। दिनेश कार्तिक ने भी अपनी आतिशी पारी से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। भारतीय टीम 49 रन से पराजित हो गई।



भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद किया ।भारतीय टीम में विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और केएल राहुल नहीं हैं। उनकी जगह श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई। होलकर स्‍टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ रहा। उत्‍साही दर्शक अपने हाथ में तिरंगा थामे हुए रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Krishna Janmashtami: भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनया जाता है। इसे कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) और गोकुलाष्टमी भी कहते हैं। 2024

स्टॉक सीमा हटने से काबुली चना 4000 तक उछला:इंदौर में सोने में 200,चांदी में 800 रुपए की तेजी, जानिए अन्य बाजार भाव

Indore Airport: इंदौर-दुबई फ्लाइट हुई बंद, एयर इंडिया एक्सप्रेस अब यहां से शुरू करेगी घरेलू उड़ान