Uttarakhand Girl Murder

Uttarakhand Girl Murder: अंकिता भंडारी मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, रिसॉर्ट पर चला बुलडोजर, लड़की अब भी लापता
Uttarakhand Girl Murder: अंकिता भंडारी के लापता होने की सूचना 18 सितंबर को दी गई थी। जांच में पता चला है कि वह उस रात करीब 8 बजे रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर, पुलकित आर्य और एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ ​​पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी।
Uttarakhand Girl Murder: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी का नाम पुलकित आर्य है, जो भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। 19 साल की अंकिता भंडारी ऋषिकेश स्थित इसी के रिसॉर्ड में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी। पुलिस अंकिता भंडारी के मर्डर की बात तो कह रही है, लेकिन अब तक उसकी लाश नहीं मिली है। तलाश जारी है। परिजन और लोगों में भारी गुस्सा है। बीती रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया। यहां पढ़िए पूरी क्राइम स्टोरी

Uttarakhand Girl Murder: Latest Updates
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंकिता भंडारी के लापता होने की सूचना 18 सितंबर को दी गई थी। जांच में पता चला है कि वह उस रात करीब 8 बजे रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर, पुलकित आर्य और एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ ​​पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी। वापस आते समय तीनों चीला रोड के किनारे शराब पीने के लिए रुके। लड़की उनके ड्रिंक खत्म होने का इंतजार करती रही।

कुछ देर बाद तीनों युवकों और लड़की के बीच झगड़ा शुरू हो गया। लड़की ने तीन लोगों पर पुलकित आर्य के मालिकाना हक वाले रिसॉर्ट में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाया। लड़की ने धमकी दी कि वह उनकी इन हरकतों को सार्वजनिक कर देगी। गुस्से में आकर तीनों ने कथित तौर पर लड़की को नहर में धकेल दिया। पुलिस ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट को हत्या के मामले में बदल दिया गया है। उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताच जारी है।

Uttarakhand Girl Murder: लड़की के पिता का गंभीर आरोप
इस बीच, लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और घटना का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। वह जिस रिसॉर्ट में काम करती है, वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में है।

Comments

Popular posts from this blog

Krishna Janmashtami: भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनया जाता है। इसे कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) और गोकुलाष्टमी भी कहते हैं। 2024

स्टॉक सीमा हटने से काबुली चना 4000 तक उछला:इंदौर में सोने में 200,चांदी में 800 रुपए की तेजी, जानिए अन्य बाजार भाव

Indore Airport: इंदौर-दुबई फ्लाइट हुई बंद, एयर इंडिया एक्सप्रेस अब यहां से शुरू करेगी घरेलू उड़ान